Logo
Breaking News Exclusive
कल दिनांक 17/12/2025 दिन मंगलवार को स्प्लेंडर प्रो बाइक नंबर CG -11CH 3322 की मोटर गुरु घासीदास जयंती पर सेतगंगा धाम पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ग्राम गोइन्द्री में 08 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 40 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त श्री तीज राम केवट का सहारा बनी मनरेगा डबरी डबरी से बदली तकदीर: मछली पालन से आर्थिक सशक्तिकरण किसानों को 24×7 टोकन सुविधा से राहत, साजापाली के किसान ने बेचा 28.80 क्विंटल धान केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने क मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों को मिल रहा उपज का उचित मूल्य रजत जयंती विशेष सप्ताह के अंतर्गत नशामुक्ति थीम पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गांधी नरेगा में वैज्ञानिक पद्धति युक्तधारा पोर्टल से हो रहा कार्यों का चयन युक्तधारा पोर्टल से बन रहा आगामी वित संत गुरू घासीदास बाबा के संदेश से समाज को मिली एकता और मानवता की प्रेरणा– उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

कवर्धा न्यूज़ -शासन की किसानहितैषी नीति से हितग्राही श्री कौशल साहू का : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों को मिल रहा उपज का उचित मूल्य

Share:

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों को मिल रहा उपज का उचित मूल्य

शासन की किसानहितैषी नीति से हितग्राही श्री कौशल साहू का भरोसा हुआ मजबूत

कवर्धा 18 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत प्रदेशभर में धान खरीदी की व्यवस्था को पूर्णतः सुचारू, पारदर्शी एवं किसान-केंद्रित स्वरूप प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के दूरदर्शी मार्गदर्शन में विकसित इस प्रणाली का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित एवं लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना है। शासन की स्पष्ट नीति और प्रभावी क्रियान्वयन से धान विक्रय की पूरी प्रक्रिया में किसानों को हर चरण पर सहयोग, सुविधा और भरोसे का अनुभव हो रहा है, जिससे किसानों का विश्वास लगातार सशक्त हो रहा है।

कबीरधाम जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों में इन दिनों उत्साह, सक्रियता और सकारात्मक वातावरण स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। किसान निर्धारित तिथि एवं समय पर उपार्जन केंद्रों में पहुंचकर बिना किसी परेशानी के धान विक्रय कर रहे हैं। समयबद्ध टोकन प्रणाली, ऑनलाइन पंजीयन की सरल व्यवस्था, सुव्यवस्थित तौल प्रक्रिया, भुगतान की पारदर्शी प्रणाली तथा केंद्रों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं ने धान खरीदी व्यवस्था को अत्यंत सहज और किसान-अनुकूल बना दिया है। इन सुदृढ़ प्रबंधों के चलते किसानों को न तो अनावश्यक प्रतीक्षा करनी पड़ रही है और न ही किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इसी व्यवस्था का लाभ जिले के ग्राम झंडी के किसान श्री कौशल साहू को मिला। उन्होंने बताया कि उनका धान खरीदी केंद्र खैरबाना कला में पंजीयन है, जहाँ पहुँचते ही उन्होंने 37.80 क्विंटल धान के लिए टोकन कटवाया। टोकन लेने से लेकर धान विक्रय तक की पूरी प्रक्रिया बेहद सरल रही और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। श्री कौशल साहू ने बताया कि धान विक्रय के बाद राशि शीघ्र ही सीधे बैंक खाते में पहुँच जाती है, जिससे किसानों को भुगतान के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता। समय पर भुगतान मिलने से वे अपने पारिवारिक और घरेलू कार्यों की बेहतर योजना बना पा रहे हैं।

किसान श्री कौशल साहू ने बताया कि धान से प्राप्त राशि का उपयोग वे अपने घर में बिजली फिटिंग और विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने में करेंगे, जिससे परिवार को बेहतर और सुरक्षित जीवन सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने किसानों के हित में की गई इन सुगम व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाएँ पूरी तरह किसान-सुविधा अनुरूप हैं। इससे धान बेचने की प्रक्रिया न केवल आसान हुई है, बल्कि किसानों का भरोसा भी मजबूत हुआ है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें